गुजरात में नियमों के साथ ही मनानी होगी उत्तरायण
Описание
-कोरोना से बचाव के चलते गुजरात सरकार ने पतंग महोत्सव और सार्वजनिक स्थलों पर पतंगबाजी करने पर पाबंदी लगा दी है। यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी जगह 50 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। इसी के चलते पतंग बाजार में भी वह चहल-पहल नहीं, जो गुजरात में कई दिनों पहले से ही नजर आने लगती है। इसी को लेकर पतंग उत्पादकों के एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में पिटिशन लगाई थी। एसोसिसशन का कहना है कि गुजरात में उत्तरायण पर पतंगबाजी से हजारों लोगों की जीविका जुड़ी है। इसलिए सरकार त्योहार पर बैन न लगाए।
इसी मामले की हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने मकर संक्रांति के लिए बनाई गई गाइडलाइन की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी। सरकार की गाइडलाइन को हाईकोर्ट ने सही कदम बताया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार का निर्णय किसी त्योहार या धर्म के खिलाफ नहीं है। कोरोना जैसी घातक महामारी को रोकने के लिए लिया गया यह निर्णय सही है।राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, मैदानों, पार्कों, सड़को, सार्वजनिक स्थलों पर उत्तरायण नहीं मनाया जा सकेगा। घरों की छतों पर भी परिवार के ही सदस्य रहेंगे। यानी की दोस्तों, परिचितों या रिश्तेदारों को घर पर निमंत्रण नहीं दिया जा सकेगा। घरों, फ्लैट की छतों पर भी ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। ऐसा होने पर घर या फ्लैट के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ड्रोन कैमरे से इस पर नजर रखेगी। वहीं, 11, 12, 13 और 14 जनवरी को रात्रि कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
VNM TV, Vadodara's first news magazine is a news channel with a difference. Started 22 years ago by a group of like minded stalwarts from the field of journalism & communication, VNM has come a long way. It not only acts as a watchdog for society bringing to the fore the latest news from in and around the city, state, nation & world in that order but, has also pioneered some extremely poignant & pertinent talk shows, highlighted sensitive issues and burning concerns of the local people.
It started out at a time when very few had the vision to do something innovative in the field of mass communication or the Fourth Estate as it is called.
From being the first to inform & 'break' news to the viewers, it is also the first to break many stereotypes, making it an inclusive platform: showcasing the work & lives of the city's eminent personalities, grassroot workers & constantly finding unique ways to highlight the concerns of the common man.
VNM is today a name to reckon with, leading the way as one of the most authentic, honest & relevant voices in the city of Vadodara. The channel is also the first to have launched VNM facebook live & VNM live on youtube..
चैनल सब्सक्राइब करें:
https://www.youtube.com/user/vnmnewsmedia
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें:
https://www.facebook.com/VNMTVNEWSmulti_permalinks=3200084400043752
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें:
https://instagram.com/vnm.tv?igshid=1bem26xo3mt7w
#covid19 #unlock2 #vadodara