हिमयुग- क्या ऋतु परिवर्तन इसको दस्तक दे रहा है ? News World India -(27-01-2017) at 9:30 P
Описание
ऋतु परिवर्तन-क्या हिमयुग को दस्तक दे रहा है-
यूरोप, ब्रिटेन, अमरीका सहित पश्चिम के कई देश भीषण बर्फबारी और भयानक ठंड की चपेट में यदि हों तो शायद ही किसी को आश्चर्य हो पर इस शरद ऋतु में पश्चिम और पूर्व के कई देश सहित भारत के भी कई ऐसे प्रांत के कड़काती ठंड की चपेट में हैं जहां का तापमान मौसम वैज्ञानिकों के माथे पर भी चिंता की रेखाएं खींच रहा है। कुछ मौसम विज्ञानियों का मत है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही ठंड की वजह ला नीनो चक्रवाती तूफान हो सकता है और यह असर वर्ष 2007 से शुरू होकर अगले तीन दसको तक रह सकता है और बारिश भी लगभग 200 प्रतिशत तक तेजी से हो सकती है।
प्रोफ.(डा0) भरत राज सिंह
महानिदेशक, स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेस, व
अध्यक्ष, वैदिक विज्ञान केंद्र, लखनऊ-226501;
मोबाइल- 9415025825 ईमेल:brsinghlko@yahoo.com